IND vs AUS: गाबा में पहली बार लहराया तिरंगा, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

INDvsAUS: गाबा में पहली बार लहराया तिरंगा, ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने उठाई ट्राफ़ी तो सोशल मीडिया पर मची धूम भारत ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है। बता दें, रोमांचक मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने 2-1 से ये सीरीज जीत ली है
एतिहासिक टेस्ट जीत !! गाबा का टूटा घमंड
- भारत ने आस्ट्रलिया को गाबा के मैदान पर करीब 32 सालो बाद मात दे दी है | ऑस्ट्रेलिया को टीम इण्डिया ने ऑस्ट्रेलिया में धुल चटाई| series को 2-1 से जीता और बॉर्डर गावस्कर ट्राफी भी अपने नाम किया| जिस तरह भारत ने महज 36 रनों पर आल आउट होकर day night टेस्ट मुकाबले गवाते हुए 1-0 से पिछड़ गयी थी उससे कई दिग्गजों ने ये भी कह दिया था की अब यहाँ से भारत 4-0 से हार जायेगी लेकिन हुवा उसका ठीक उल्टा |
मैंन ऑफ़ द मैच मिलने के बाद पन्त ने दिया भाबुक बयान
- मैंन ऑफ़ द मैच पुरुष्कार मिलने के बाद रिषभ पन्त ने कहा की मुझे काफी ख़ुशी हो रही है की मैंने अपने प्रदर्शन से टीम को जीत के पार पहुचाया मेरे लिए एक सम्मान की तरह थी काफी सपोर्ट मुझे मेरे कप्तान रहाने से मिला| कोच ने भी बहुत मदद किया जिस तरह से पिच हरकत कर रही थी उसमे कोच और कप्तान ने मुझे समझाया और हौसला दिया |
Reactions
0 Comments